NIA raids have been conducted in about 10 locations in Delhi, Kerala and Karnataka. NIA has arrested 5 people associated with terrorist organization ISIS. It is being claimed that Pakistan is directly recruiting Muslim youth through social media, training them online and inciting them for local attacks.
दिल्ली, केरल और कर्नाटक के करीब 10 ठिकानों पर NIA की छापेमारी हुई है. आतंकी संगठन ISIS से जुड़े 5 लोगों को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सोशल मीडिया के माध्यम से मुस्लिम युवाओं को सीधे तौर पर भर्ती कर रहा है, उन्हें ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहा है और स्थानीय हमलों के लिए उकसा रहा है.
#NIA #Raids #DelhiKeralaKarnataka