In Indonesia, 100–100 whips were killed under Islamic law when a couple had premarital relation.
बता दें कि इंडोनेशिया के आचे प्रांत में इस्लामी कानून शरिया लागू है। जिसके तहत शादी से पहले सेक्स करना दंडनीय अपराध है.इस्लामिक कानून के अनुसार, शराब पीने, सेक्स करने, होमोसेक्सुअस होने और जुआ खेलने के दोषी को कोड़े मारने की सजा दी जाती है। इस कानून को इंडोनेशियाई सरकार ने 2005 में लागू किया था। हालांकि मानवाधिकार संस्थाओ ने इस कानून का शुरू से ही विरोध करते हुए अमानवीय करार दिया है।
#Ajabgajab ##Weirdnews #Amazingnews