डीएम के निर्देश पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक
#Dm ke nirdesh par #Bhari vahano par Rok
गाजीपुर पूर्वांचल के गाजीपुर में बालू का खेल चरम पर है, हालात ये हैं कि गाज़ीपुर के बीच से गुजरने वाले गंगा पर बने हमीद सेतू को पार करके शहरी इलाके या फिर कोतवाली क्षेत्र में आते ही ये बालू सोना हो जाता है, जी हां चालीस रुपए प्रति फीट का बालू गंगा पार करते ही एक सौ रुपए या उससे ज्यादा का हो जाता है, और ये मात्र अफवाह नहीं है, इस बात की पुष्टि हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने पत्रकारों से साझा की है।