Latika Subhash, president of the Kerala Women's Congress, has resigned from the post. At the same time, Latika Subhash publicly shaved public outside the Kerala Pradesh Congress Committee office, protesting against not getting the ticket. She said that I am not joining any party, but I am resigning from my post. He has not decided to contest as an independent candidate.
केरल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लतिका सुभाष ने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही लतिका सुभाष ने टिकट नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर सार्वजनिक रूप से मुंडन कराया। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रही हूं, लेकिन मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला नहीं किया है
#KeralaElection2021 #MahilaCongress #LatikaSubhash