Patrika SpeakUp : नियमित दिनचर्या और सही खानपान से रहेंगे हमेशा स्वस्थ्य
#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #Politician
गाजीपुर। पत्रिका से खास बातचीत के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री व संसदीय कार्य, ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा जब कक्षा 6, 7 का विद्यार्थी था और उसके बाद महाविद्यालय सतीश चंद्र बलिया में छात्र संघ अध्यक्ष के लिए 1998 में निर्वाचित हुआ उसके बाद विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए संगठन और क्षेत्र में अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अनेक प्रांतों में पार्टी ने चुनाव में मुझे भेजा पार्टी ने 2017 में पहली बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया और बलिया की महान जनता ने मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर विधायक बनाया आगे चलकर 2019 लोक सभा चुनाव के बाद 21 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में मेरा प्रयास है।