लखीमपुर खीरी:-कस्बा खीरी की सैय्यदबाड़ा पुलिया चौराहे के पास से रात चोर सड़क के किनारे खड़ी अल्टो कार ले गए। कार चोरी की घटना पास में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई लेकिन, चोर का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा।कस्बा खीरी के मुहल्ला सैय्यदबाड़ा निवासी एक व्यक्ति के खाली पड़े मकान के बाहर टीन शेड में अल्टो कार खड़ी थी। सीसी कैमरे में आए फुटेज के रात लगभग चार बजे के करीब एक वाहन आकर कार के सामने खड़ा होता है। उसके बाद एक व्यक्ति कार के पास जाता है और कुछ ही देर में अल्टो कार को लेकर लहरपुर की तरफ फरार हो गया है। सुबह कार चोरी होने की जानकारी होने पर व्यक्ति ने कार चोरी की बाबत सूचना थाना खीरी में दी है। खीरी थाना इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने बताया कि कार सीतापुर के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है। 2017 में कार का पंजीयन भी समाप्त हो चुका है। कार के पंजीकृत स्वामी की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।