शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को कोरोना गाईड लाइन का आमजन एवं व्यवसायियों से पालन कराने, लोगों को मास्क पहनने एवं गाईड लाइन का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने बड़े आयोजनों की अनुमति भी नहीं देने के लिए कहा।