Natural calamities like forest fires have been plaguing our jungles increasingly in the recent past. From California in the United States to Australia, the clutches of forest fires have not spared anyone, not even India. Asia’s second-largest biosphere Similipal National Park had been witnessing massive wildfires which spanned over the last two weeks.
ओडिशा के सिमलीपाल टाइगर रिजर्व में पिछले 10 दिनों से आग लगी हुई है. जिसके कारण एक तिहाई पार्क प्रभावित हो चुका है, लगातार उसपर काबू पाने की कोशिशें की जा रही थी। लेकिन कुदरत ने जो किया उसने सबको हैरान कर दिया। बुधवार ऐसी बारिश हुई कि ओले पड़ने लगे। इसके कारण पिथाबाटा रेंज में लगी आग पर काबू पा लिया गया। जिसके कारण महिला फॉरेस्ट ऑफिसर बारिश होने की खुशी में डांस करने लगी। उसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा।
#SimilipalNationalPark #WomanForestOfficer#ViralVideo