बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसे 69.20 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव लॉन्च के एक दिन के भीतर ही पूरी तरह बिक गयी है, दरअसल यह 3 सीरिज का स्पोर्टी वर्जन है जो कि आल व्हील ड्राइव सहित कई एम स्पेसिफिक फीचर्स के साथ आती है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।