It is common to have a sore throat, cough, and cold due to changing weather. People are vulnerable to cold in the changing season. But many times people feel something strange in their throat as if something is stuck in their throat. Due to this, they have problems in eating and drinking and this thing also causes pain. Due to this, many times there is a sore throat. If you too feel something like this, then you should know its cause and treatment.
मौसम बदलने के कारण गले में खराश, खांसी होना, जुकाम होना यह सब आम है। बदलते मौसम में लोग सर्दी जुकाम की चपेट में आ ही जाते हैं। लेकिन कईं बार लोगों को गले में कुछ अजीब सा महसूस होता है जैसे कि उनके गले में कुछ फंसा हो। इससे उन्हें खाने पीने में भी समस्या होती है और यह चीज दर्द का भी कारण बनती है। इसके कारण कईं बार गले में खराश भी होने लगती है। अगर आपको भी ऐसा कुछ महसूस हो रहा है तो आप इसके कारण और इलाज जान लें।
#ThroatInfection #Something