गोरखपुर में निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल पर सभी सार्वजनिक बैंकों में ताले लटके रहे। सरकार के इस फैसले के खिलाफ हुंकार भरते हुए सार्वजनिक बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन करने के बाद शहर में जुलूस निकाला। साथ ही सरकार से निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की। इस हड़ताल से गोरखपुर में ही करीब 1500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।