Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal has developed corona virus. His corona virus infection has been reported positive. Significantly, he participated in a rally in Khemkaran on 15 March itself. A large number of people had reached the rally. He was accompanied by dozens of leaders and security personnel on stage. He has been confirmed to be infected with the Corona virus after the rally.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को कोरोना वायरस हो गया है। उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि उन्होंने 15 मार्च को ही खेमकरण में एक रैली में हिस्सा लिया था। रैली में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। उनके साथ दर्जनों नेता और सुरक्षाकर्मी मंच पर थे। रैली के बाद उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
#Coronavirus #SukhbirSinghBadal #CoronaPositive