अयोध्या- हनुमानगढ़ी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने अपने सहयोगी के साथ युवक को पीटा।प्रतिरोध में युवक ने भी ट्रैफिक पुलिस से की हाथापाई।अयोध्या पुलिस की उदासीनता के चलते हनुमानगढ़ी चौराहे पर अक्सर लगता है लंबा जाम।सड़क के किनारे मिठाई दुकानदार करवाते हैं गाड़ी पार्क। ट्रैफिक पुलिस भी ड्यूटी के दरमियान लोगों से करती है अभद्रता। मारपीट का वीडियो हुआ वायरल। सुरक्षा के लिहाज से भी यलो जोन परिसर के तरफ गाड़ी खड़ी करना है मना। दूरदराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु होते हैं पुलिस की कार्रवाई का शिकार। चौराहे के दोनों तरफ लड्डू के दुकानदार खड़ी करवाते हैं मोटरसाइकिल।सी ओ अयोध्या राजेश कुमार बोले अंगद निषाद के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।