कोरोना मेरठ में फिर तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पिछले तीन दिनों में कोरोना के मेरठ में 33 मरीज मिल चुके हैं। इन 33 मरीजों में नए मरीजों की संख्या अधिक है। मंगलवार को रात आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन मरीजों में 13 मरीज नए हैं बाकी अन्य कांटेक्ट वाले हैं। कोरोना की इस बढती तेजी से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। वहीं लोगों को मास्क पहनने और कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह दी है। लेकिन मेरठ में लोग कोरोना से बेखौफ होकर सड़कों पर बिना मास्क और सैनिटाइजर के फर्राटा भर रहे हैं। जिले में कोरोना का पहला केस 27 मार्च 2020 को मिला था।
#Coronavaccine #coronavirus #Coronaupdate
उसके बाद कोरोना ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि इसको काबू करने में स्वास्थ्य विभाग को भी पसीना आ गया। मेरठ में अब तक 21460 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं 400 से अधिक लोगों की इस जानलेवा बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। होम आइसोलेशन में इस समय 35 मरीज हैं। जबकि 11 लोगों को कल अस्पताल से छुटटी दी जा चुकी है। इस समय एक तरफ तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। इस समय कोरोना संक्रमितों के मामले में मेरठ प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। कोरोना के इस बढते संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने स्वास्थय विभाग को और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं कांटेक्ट टेस्टिग पर अधिक जोर देने की बात कही है। सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना संक्रमण मेरठ में अभी काबू में है। लेकिन लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए। अगर मास्क का प्रयोग नहीं किया और लोगों ने लापरवाही बरती तो इसको फैलते देर नहीं लगेगी। लोग अधिक से अधिक संख्या में कोरोना का टीका लगवाए और एहतियात के तौर पर सावधानी बरते। इससे बचने का एकमात्र उपाय मास्क और सावधानी है।