Team India succumbed to their second defeat in the on-going five-match T20 series against England and are currently trailing the visitors 1-2 in the series. After posting a modest 156 runs in the first innings, India’s poor fielding let them down in the England chase as they lost the third T20 international at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad by eight wickets.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली के नाबाद 77 रनों की धमाकेदार पारी पर जोस बटलर की नाबाद 83 रनों की तूफानी पारी भारी पड़ गई. इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 मैच में जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई है. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
#IndvsEng #ViratKohli #ShardulThakur