शाजापुर। जिले की बेरछा पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब के साथ सुंदरसी रोड कालीसिंध से एक आरोपी को पकड़ा है। उसके पास से जब्त शराब की कीमत करीब ₹6000 बताई जा रही है। बेरछा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बने सिंह बंजारा निवासी कालीसिंध के पास अवैध रूप से 60 लीटर शराब थी। जिस पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।