झांसी में आइसक्रीम का नया ब्रांड बटरपोप्स लॉन्च

Bulletin 2021-03-17

Views 8

झांसी के प्रेमनगर इलाके में आइसक्रीम का नया ब्रांड बटर पॉप्स लॉन्च किया गया। रितु फ्रॉसटी जिलेटो एंटरप्राइजेज की संचालिका रितु सिंह ने बताया कि बटर पॉप्स झांसी की पहली आइसक्रीम है, जो आई एस ओ 1,2,3 सर्टिफाइड है। बटर पॉप्स आइसक्रीम फैक्ट्री एक अत्याधुनिक तकनीक से विकसित एक ऐसी फैक्ट्री है, जो प्रतिदिन 1000 लीटर आइसक्रीम का उत्पादन करने की क्षमता रखती है। इस आइसक्रीम की खास बात यह है कि इसमें नेचुरल फ्लेवर इस्तेमाल किए गए हैं। झांसी के ग्राहकों के लिए शुरुआती दौर में 40 उत्पाद तैयार किए गए हैं। इसके बाद ग्राहकों से मिले सुझावों के आधार पर प्रोडक्ट की नई रेंज और नए फ्लेवर विकसित करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि झांसी के लोगों के लिए रोजगार के कुछ अवसर भी प्राप्त होंगे। झांसी और ओरछा के शहरी क्षेत्रों में 3 बटर पॉप्स आइसक्रीम पार्लर खुल चुके हैं और बहुत जल्द पांच नए पार्लर आने वाले हैं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जित्तन यादव ने विधिवत इसका उद्घाटन किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS