उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी गुरुवार को गाजीपुर पहुंचे और यहां उन्होंने जखनियां स्थित हथियाराम मठ में पूजन-अर्चन किया. इसके साथ ही रामगोविंद चौधरी मठ पर चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. रामगोविंद चौधरी ने इस दौरान जय श्रीराम को एक नारा बताया.