चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचा कारतूस संग दो गिरफ्तार

Patrika 2021-03-18

Views 12

अमेठी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान आज बस अड्डा कस्बा जायस से दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
वहीं पुलिस की पूंछतांछ में अभियुक्तों ने बाइक चोरी की बात को कबूल किया और बताया मोटरसाइकिल जनपद के विभिन्न स्थान व गैर जनपद रायबरेली, प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर से चोरी करके नंबर प्लेट बदल कर बेचकर अपना जीवन यापन करने की बात बताये तथा जुर्म स्वीकार कर रहे हैं तथा मोटरसाइकिल यूपी 36 ए 8742 कासिमपुर थाना जायस से चोरी करना व मोटरसाइकिल यूपी 36 6423 हीरो स्प्लेण्डर देवीपाटन मन्दिर अमेठी से चोरी करना बताये जिस पर कासिमपुर से मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मु0अ0स0 55/21 धारा 379 भादवि थाना जायस व देवीपाटन मन्दिर अमेठी से चोरी के संबंध में मु0अ0स0 103/21 धारा 379 भादवि थाना अमेठी पंजीकृत है । अभियुक्त राजन वर्मा की निशानदेही पर उसके घर से 05 मोटरसाइकिल व अभियुक्त शिवा के घर से 03 मोटरसाइकिल बरामद हुई ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS