अमेठी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान आज बस अड्डा कस्बा जायस से दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
वहीं पुलिस की पूंछतांछ में अभियुक्तों ने बाइक चोरी की बात को कबूल किया और बताया मोटरसाइकिल जनपद के विभिन्न स्थान व गैर जनपद रायबरेली, प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर से चोरी करके नंबर प्लेट बदल कर बेचकर अपना जीवन यापन करने की बात बताये तथा जुर्म स्वीकार कर रहे हैं तथा मोटरसाइकिल यूपी 36 ए 8742 कासिमपुर थाना जायस से चोरी करना व मोटरसाइकिल यूपी 36 6423 हीरो स्प्लेण्डर देवीपाटन मन्दिर अमेठी से चोरी करना बताये जिस पर कासिमपुर से मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मु0अ0स0 55/21 धारा 379 भादवि थाना जायस व देवीपाटन मन्दिर अमेठी से चोरी के संबंध में मु0अ0स0 103/21 धारा 379 भादवि थाना अमेठी पंजीकृत है । अभियुक्त राजन वर्मा की निशानदेही पर उसके घर से 05 मोटरसाइकिल व अभियुक्त शिवा के घर से 03 मोटरसाइकिल बरामद हुई ।