शाजापुर। उत्कृष्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पशु चिकित्सालय जाकर वहां की कार्यप्रणाली और नए प्रयोगों के बारे में जाना। पशु चिकित्सालय पहुंचने वाले 12वीं कक्षा के बायो और कृषि के विद्यार्थियों ने पशु चिकित्सक से पशुओं के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उन्हें होने वाली बीमारियों व बीमा योजना आदि की जानकारी प्राप्त की। उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक ओ.पी. पाटीदार ने बताया कि 60 विद्यार्थियों के साथ एबी रोड स्थित पशु चिकित्सालय में 15-15 के 4 ग्रुप में चिकित्सकों ने पशु विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल करवाए।