राजकीय धन के गबन मामले में उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा समेत पांच पर केस

Patrika 2021-03-18

Views 6

राजकीय धन के गबन मामले में उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा समेत पांच पर केस
#sarkaridhan #gaban mamle me #5 pr mukadama
सुबे की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है लेकिन यूपी के जनपद सोनभद्र में भरष्टाचार के नित नए मामले सामने आ रहे है, जहाँ एक कार्य को डुप्लीकेसी कर राजकीय धन की बन्दरबाँट की जा रही हैं, मामला यहीं नहीं रुका मामला सामने आने के बाद भी अधिकारियों ने कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाई, जिले के मुख्य विकाश अधिकारी ने शासन को भेजी रिपोर्ट में बताया कि उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा के द्वारा विकाश खण्ड रावर्ट्सगंज का अतिरिक्त प्रभार रहने के वक्त दो ऐसे कार्यो की डुप्लीकेस कर पुनः उन्ही कार्यो को नाम बदलकर कार्य दिखाया गया, ग्राम पंचायत बभनौली में सीसीरोड व पकरी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक तालाब पर चबूतरा निर्माण में डुप्लीकेसी कर राजकीय धन की बन्दरबाद करने का प्रयास किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS