शाजापुर। जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में जैन मंदिर तालाब के पास बेटी को सही ढंग से नहीं रखने की बात को लेकर दामाद के साथ गाली गलौज कर डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने अरुण उम्र 30 साल निवासी कालाभाटा मक्सी की शिकायत पर रमेश सहित तीन लोग निवासी ग्राम टोंक खुर्द के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा बेटी को सही ढंग से नहीं रखने की बात को लेकर दामाद के साथ मारपीट की गई है। जिस पर प्रकरण दर्ज किया है।