Prasidh Krishna gets maiden call-up in Team India for ODI Series against England| वनइंडिया हिंदी

Views 48

Karnataka paceman M. Prasidh Krishna, who made it to the Indian squad for the upcoming One-day International series against England, is elated with his call-up. The 25-year-old has been rewarded for his consistent performances in white-ball cricket over the recent past. In two of Karnataka’s most recent victorious Vijay Hazare campaigns (2017-18 & 2019-20), Prasidh picked up 17 wickets each. Earlier this month, he scalped 14 wickets in Karnataka’s run to the semifinals of the ODI tournament.

प्रसिद्ध कृष्णा, अगर आप केकेआर के फैन हैं तो जरुर इस नाम को आपने सुना होगा और इस खिलाड़ी को देखा भी होगा. कमाल की गेंदबाजी करते हैं. स्पीड भी काफी अच्छी हैं. दो साल भर पहले खुद कप्तान विराट कोहली ने इस गेंदबाज की तारीफ में कसीदे पढ़े थे. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा का नाम खुद कोहली ने लिया था. कि हो सकता है वो सरप्राइज पैकेज हों जाए. उस वक्त विश्वकप इंग्लैंड में खेला जाना था. खैर, विश्वकप में तो जगह नहीं मिली थी. पर दो सालों के बाद अब नेशनल टीम में इस गेंदबाज को जगह मिली है. और वो भी पहली बार. वनडे टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को लिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरिज में प्रसिद्ध कृष्णा चुने गए हैं.

#PrasidhKrishna #Bengal #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS