SGM Van Prabhakar Zhan of Bihar Sharif Behavior Court has issued a non-bailable warrant against Sharad Yadav, former National President of Janata Dal United, on Thursday. This warrant has been issued for not appearing in court. Let me tell you that in the year 2015, former JDU leader Sharad Yadav was accused of violating the Model Election Code of Conduct, after which a case was registered. However, in 2019, he surrendered on 21 May, after which he was out on bail.
जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के खिलाफ गुरुवार को बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय के SGM वन प्रभाकर झान ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर जारी किया गया है। बता दें साल 2015 में पूर्व जदयू नेता शरद यादव पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा था, जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया था। हालांकि साल 2019 में उन्होंने 21 मई को आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद वे जमानत पर थे।
#SharadYadav #Non-BailableWarrant #JDU