पिछले 24 घंटे में देश में 39 हजार से अधिक केस सामने आए है.... जो कि फिर से पिछले साल की यादें ताज़ा कर रहे हैं..... देश में सबसे प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र ही नंबर 1 है.... ऐसे में अब चिंता होने लगी है कि कहीं अगर गांवों में कोरोना फैलना शुरू हुआ.... तो इसपर काबू कैसे पाया जाएगा.... इस पर सरकार का कोई का खास प्लान नजर नहीं औ रहा है..... ऐसे में कई राज्यों में कड़े प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में...
#CoronaUpdate #Covid19India #CoronaIndia