आईपीएल 2021 से पहले अब कुछ टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. आईपीएल से पहले बताया गया था साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी जो शुरुआती मैच में हिस्सा नहीं होंगे लेकिन अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए रिलीज कर दिया है. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की सीरीज आईपीएल के दौरान होनी है लेकिन आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका ने टी-20 स्क्वॉड में जगह नहीं दी है.साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे दो अप्रैल को होना है. दूसरा मैच चार अप्रैल को, तीसरा वनडे मैच 7 अप्रैल को होने वाला है.