इंदौर में जहां एक ओर कोरोना अपना असल रूप दोबारा दिखा रहा है, वहीं मौसम ने भी पलटवार किया है। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। इससे तापमान में भी उतार चढ़ाव बना हुआ है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी मध्यप्रदेश में तेज हवा के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश हाेने की संभावना बताई है। शुक्रवार को शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, तो कहीं ओले भी गिरे। बारिश वैसे पांच मिनट ही बरसी, लेकिन इन पांच मिनट में बारिश ने शहर की हवा को ठंडा कर दिया।