बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी न किसी मामले की वजह चर्चा में बनी रहती हैं..... जी हां इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.... कंगना ने यंग जनरेशन को रिप्ड जीन्स पहनने और कुल बनने का तारीका बताया है.... तो आइए जानते हैं इश रिपोर्ट में कंगना ने रिप्ड जीन्स पर क्या कुछ बोला है.... और क्या है पूरा मामला..