For quite some time, strict rules are being used in the road rules, due to which cases of challan cutting are increasing. Also, there are many cases of challan which are in the headlines. And there are some cases that people are unable to believe after hearing about them. One such case has come out from Odisha. Where a truck driver was challaned because he did not wear a helmet
पिछले कुछ समय से सड़क नियमों में काफी सख्ती बरती जा रही है, जिसके चलते चालान कटने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. साथ ही चालान के कई मामले तो ऐसे हैं जो सुर्खियों में छाए हुए हैं. और कुछ मामले तो ऐसे भी हैं जिनके बारे में सुनकर लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा. ऐसा ही एक मामला ओडिशा से सामने आया है. जंहा एक ट्रक ड्राइवर का इसलिए चालान काट दिया गया, क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था
#Odisha #TruckDriver #Challan