As the date for the first phase of elections in West Bengal draws closer, the verbal war between political parties is also intensifying. Due to the tug of war between the TMC and the BJP, verbal decorum has been broken again. On one hand, the BJP-TMC's verbal war is going on on the slogan of Khela Hobe, on the other hand, Mamata Banerjee has compared the opposition leaders with names like Dushasan, Duryodhana and Mir Jafar in a Bengal rally.
पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. TMC और BJP के बीच आपसी चुनावी रस्साकशी के बीच अब फिर से जुबानी मर्यादाएं टूट गई हैं. एक ओर जहां खेला होबे के नारे पर ही बीजेपी-टीएमसी की जुबानी जंग चल रही है, वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी ने बंगाल की एक रैली में दुशासन, दुर्योधन और मीर जाफर जैसे नामों से विरोधी नेताओं की तुलना की है
#MamtaBanerjee #WestBengalElection2021 #oneindiahindi