शाजापुर। अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय ने जिले में कार्यरत अधिकारियों के कार्यों में सुधार एवं गुणवत्ता लाने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से समिति का गठन किया है। उक्त समिति जिले में कार्यरत सभी अधिकारियों के कार्यों की गुणवत्ता, कार्यक्षमता, कार्यालय में नियमित एवं समय पर उपस्थिति, नस्तियों का निपटारा, शासन की विभागीय योजना को तत्परता, बृद्धिमता और पहल शक्ति द्वारा कार्य को सुव्यवस्थित तरीके से समय पर पूर्ण करने के साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ समन्वय एवं उनके कार्यों पर उचित नियंत्रण तथा वरिष्ठ अधिकारी के निष्ठा एव जवाबदेही के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन, आम जनता के प्रति व्यवहार, कार्य के प्रति निष्ठा, शारीरिक क्षमता आदि के आधार पर प्रत्येक माह उत्कृष्ट अधिकारी का चयन किया जाकर उक्त अधिकारी को "मेन ऑफ द मन्थ" घोषित कर प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित करेगी। समिति में एडीएम एवं प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा, जिला कोषालय अधिकारी, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण जिला संयोजक एवं एकीकृत बाल विकास सेवा जिला कार्यक्रम अधिकारी शामिल हैं।