शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले में कोविड-19 के टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिये राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है। सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार कोविड 19 टीकाकरण के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार करें। पर्याप्त प्रचार प्रसार एवं जानकारी न होने के आभाव में लोग टीकाकरण केन्द्रों पर नहीं पहुँच रहे है इसलिए टीकाकरण में प्रगति नहीं आ पा रही है। लोगों में जागरूकता के लिए कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को टीकाकरण कार्य से जुडने के निर्देश दिए है। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों की टीम बना कर, पटवारी, सचिव, आंगनवाड़ी, आशा, एएनएम के माध्यम से सूची अनुसार टीकाकरण हेतु मतदान केंद्र के निवासियों को उनसे लिंक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक जाने हेतु सूचित करें।