जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िता गीता पत्नी उमा शंकर निवासी ग्राम बिलहरी थाना खीरी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति घर पर नहीं थे वीरता घर पर अकेली थी और रात में लगभग 10:00 बजे निलेश और लीला पुत्र रामपाल ने शराब पीकर पाया और पीड़िता को मारने पीटने लगा रोने चिल्लाने पर पड़ोस के लोग आकर बचाया जिसकी शिकायत थाना खीरी में दर्ज कराई गई मेडिकल कराया गया जो अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की विपक्षी गांव में आने नहीं दे रहे हैं पीड़िता अपने मायके में पड़ी हुई है न्याय के लिए दर-दर भटक रही है न्याय से वंचित है।