Sabarimala Temple opened for the ‘Uthiram festival’ on the morning of March 19. The temple will remain open for devotees till 28th March. COVID-19 negative certificate is mandatory for devotees visiting the temple.
केरल में आज से सबरीमाला मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया है. दरअसल ये कपाट उथरम उत्सव के लिए खोले गए हैं. जानकारी के मुताबिक मंदिर का कपाट 28 मार्च तक खुला रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. वहीं कोरोना के सेकेंड वेब को देखते हुए यहां पूजा-पाठ के लिए पहुंच रहे भक्तों का कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है.
#Kerala #SabarimalaTemple #Covid19 #Uthiram