World Oral Health Day is observed every year on March 20 with the purpose of spreading awareness about the importance of maintaining oral hygiene. This aim of the day is to inspire change by focusing on the importance of oral health for overall health, because good oral health can help one live a longer, healthier life.
आज के समय में मुख संबंधी बीमारियां प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएं बनती जा रही हैं। इसके लिए मुख्य रूप से तेजी से बदलती जीवन शैली, तंबाकू का व्यापक सेवन और अधिक मात्रा में शराब का सेवन करना इसका मुख्य कारण माना जाता है। अगर हम मुंह और दांतों की अच्छी तरह से देखभाल और तम्बाकू सेवन से दूर रहें तो बढ़ते मुख कैंसर के रोगों से भी ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। समय की भी मांग है कि मुख संबंधी स्वास्थ्य को एक सामाजिक आंदोलन-जन अभियान बनाया जाए। इस संबंध में बच्चों को भी ज्यादा जागरूक बनाने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर 20 मार्च को हर साल विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.
WWorldOralHealthDay #BeProudOfYourMouth #OneindiaHindi