धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार का चला हंटर, प्रशासन आया हरकत में

Patrika 2021-03-20

Views 0

धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार का चला हंटर, प्रशासन आया हरकत में
#Dharmik asthalo par #Prasasan ka chala hunter
सड़क की पटरियों पर स्थित धार्मिक स्थल ध्वस्त किए जाएंगे। बस्ती जिले में 42 ऐसे स्थल चिन्हित किए गए हैं। इनमें से तेईस नगरीय जबकि 19 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। यह सूची शासन को भेजी जा चुकी है। हरी झंडी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। दरअसल सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर कब्जे के लिए धार्मिक गतिविधियों का सहारा लेने का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है। नजीतन तमाम धार्मिक स्थल रातों रात खड़े कर दिए गए। यह समस्या काफी लंबे समय से चल रही है। धार्मिक आस्था से जुडा होने के चलते शासन प्रशासन ने इस ओर से मुख मोड़ लिया। इसका असर यह रहा सड़कों के चौड़ीकरण एवं निर्माण में यह धार्मिक स्थल रूकावट बनने लगे हैं। मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा तो शासन हरकत में आया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS