पिछले तीस सालों से गौरैया पक्षी को बचाने में जुटा यह परिवार

Patrika 2021-03-20

Views 4

पिछले तीस सालों से गौरैया पक्षी को बचाने में जुटा यह परिवार
#Pichle 30saal se #gauraiya ko bachane me juta #parivar
मिर्ज़ापुर कभी चहचाने वाली गौरैया को बचाने के लिए विश्व गौरैया दिवस मना रहा है । विंध्याचल में एक परिवार पिछले तीस सालों से अपने घर में घौसलो को बनाकर गौरैया को संरक्षित रखने में जुटा है । उनके घर आंगन में चिड़ियों की चहचहाहट सुकून देने के साथ ही यह सन्देश देती हैं कि कहने से नहीं करने से ही कुछ पाजिटिव ही होता है । कभी बगीचें, रोशनदान, छत की मुंडेर पर गौरैया मंडराती थी उसकी चीं चीं पूरे घर मे सुनाई देती थी ।कभी गौरैया पानी में नहाती या धूल में लोटती तो माना जाता था की बारिश होने वाली है। कम होती हरियाली और घरो के आसपास हो रहे विषाक्त वातावरण ने गौरैया को गायब ही करती जा रही है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS