Actor Chitrashi Rawat, who had played the role of Komal Chautala in 'Chak De! India', was back in the news after a picture of her wearing ripped jeans was shared on social media. This came after Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat's remarks on women wearing ripped jeans triggered a protest.Watch video,
महिलाओं की फटी जींस और शॉर्ट्स पर दिए बयान के बाद से ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चर्चा में है. उन्होंने कहा था कि फटी जींस पहनना संस्कार नहीं है. उनके इस बयान के बाद वो विवादों में आ गए थे. कई लोगों ने उनके बयान की आलोचना की. इस बीच चित्रांशी रावत की एक पिक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं. जानिए इस तस्वीर का सच?
#FactCheck #TirathSinghRawat #RippedJeans