SpiceJet has dedicated a special aircraft livery to honour the unparalleled contribution of actor Sonu Sood for his efforts in helping millions of stranded Indians, both within and outside India, reach their homes in the wake of the novel coronavirus pandemic last year.
सोनू सूद कोरोना काल में मजदूरों और जरूरत मंद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने लाखों लोगों की मदद की और प्यार हासिल किया। देशभर में उन्हें इस मदद के लिए सराहा गया तो खूब सम्मान भी मिले। लेकिन अब सोनू सूद को नया सम्मान मिला है, एयरलाइंस स्पाइसजेट ने स्पेशल तरीके से सोनू का आभार जताया है।
#Spicejet #SonuSood #Bollywood