Afghani Skipper Asghar Afghan equals MS Dhoni's record of most T20I wins as captain| वनइंडिया हिंदी

Views 46

Afghanistan skipper Asghar Afghan has equalled Mahendra Singh Dhoni's record of most wins as captain in the men's T20Is. Afghan achieved the feat against Zimbabwe in the second T20I on Friday. Usman Ghani scored 49 and Karim Janat hit fifty before Rashid Khan picked three wickets as Afghanistan clinched the three-match T20I series against Zimbabwe.

अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने एम एस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वो अब एम एस धोनी के साथ सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने अभी तक कप्तान के तौर पर 41 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच को अफगानिस्तान की टीम ने 45 रनों से अपने नाम किया। कप्तान के तौर पर यह असगर अफगान की टी20 इंटरनेशनल में 41वीं जीत रही और इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। धोनी ने भी अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 41 टी20 मैचों में जीत दिलाई थी।

#AsgharAfghan #MSDhoni #EoinMorgan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS