टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फोड़ डाला. इंग्लैंड के गेंदबाजों की पांड्या ने जमकर धुनाई की. ऐसी धुनाई कि मार्क वुड समेत सभी गेंदबाज याद रखेंगे. पिछले कुछ मैचों से हार्दिक पांड्या फॉर्म की तलाश कर रहे थे और पांचवें मैच में अहम मौके पर उन्हें फॉर्म भी मिल ही गया. भारत के इस स्टार ऑलराउंडर को ऊपर भेजा गया था. नम्बर चार पर बल्लेबाजी करने आए और बहती गंगा में हाथ धोने में हार्दिक पांड्या ने कोई कसर नहीं छोड़ी. हार्दिक पंड्या ने महज 17 गेंदों का सामना करते हुए 39 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान पांड्या के बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकेल. 230 के स्ट्राइक रेट से हार्दिक पांड्या ने ये धुआंधार पारी खेली. और कप्तान कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की.
Bhuvneshwar Kumar cleaned up Jason Roy for 0 as England go one wicket down in 225-run chase. Virat Kohli remained unbeaten on 80 (52 balls) as India posted 224/2 in 20 overs. Hardik Pandya contributed with an unbeaten 39-run knock in 17 balls as well. Suryakumar Yadav also hammed 32 runs in 17 balls while Rohit Sharma started the show with an innings of 64 runs off 34 balls.
#HardikPandya #TeamIndia #ViratKohli