भारत और इंग्लैड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 188 रन ही बना पाई। भारत ने 36 रन से जीत हासिल कर 3-2 से सीरीज अपने नाम किया।
India beat England by 36 runs in the 5th T20I to clinch series 3-2. Bhuvneshwar Kumar, who broke Dawid Malan-Jos Buttler stand and cleaned up Jason Roy for 0 in England's 225-run chase, was the star of India's bowling attack. After Buttler's fall, England kept losing wickets at regular intervals, and could only muster 188/8 in 20 overs. Virat Kohli remained unbeaten on 80 as India posted 224/2 in 20 overs.
#IndvsEng #5thT20I #MatchHighlights