मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले 48 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। इसकेा लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दे कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते सिर्फ पश्चिमी उप्र ही नहीं प्रदेश और देश के कई राज्यों के बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मेरठ सहित पश्चिमी उप्र में 22 से 24 मार्च के बीच बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान देश के अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। 22—23 मार्च के बीच दिल्ली,हरियाणा, पंजाब,हिमाचल और उत्तराचंल के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
#UPweatheralert #Weathernews #Weatherreport
मौसम विभाग के डा0 एन सुभाष ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बढता आ रहा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी राज्यों में अधिकांश हिस्सों में बारिश की स्थिति उत्पन्न कर रहा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर-पश्चिम भारत में 22—24 मार्च के बीच बारिश शुरू होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। कई जिलों में तेज आंधी और बिजली भी चमक सकती है। डा0 एन सुभाष ने बताया है कि अगले 2 दिन पश्चिमी उप्र के कुछ क्षेत्रों में बिजली चमक और बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि आज मौसम पूरी तरह से साफ है। जिससे तापमान बढ रहा है। ये तापमान बढना ही बारिश का सूचक बताया जा रहा है। आज तापमान अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रिकार्ड किया गया है।न्यूनतम तापमान तीन दिन से 17 डिग्री पर ही बना हुआ है। जबकि अधिकतम तापमान ऊपर—नीचे हो रहा है।