फर्रुखाबाद जनपद के थाना क्षेत्र कमालगंज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन मकान के छत का पढ़ रहा नवनिर्मित लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया लेंटर गिरने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया दर्जनों की संख्या में ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे और लेंटर में लगी शटरिंग में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास करने लगे दोनों मजदूरों को निकालने के दौरान 1 घंटे से अधिक का समय लगने की वजह से लेंटर की नीचे दवे दोनों मजदूरों की हालत बेहद नाजुक हो गई मलबे से निकाले गए दोनों मजदूरों को आनन-फानन सीएससी कमालगंज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया जहां पर दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है
बी ओ - कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर देव राजपुर के यशपाल पुत्र श्री राम के मकान में शुक्रवार को लिंटर पड़ रहा था। उसी समय पाड़ टूटने पर लिंटर अचानक गिर गया, जिससे अमानाबाद निवासी दीपक पुत्र राकेश, सुंदरम पुत्र होती लाल गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना में समर पाल, दीवान, अर्जुन, अरुण, विपिन, रवि, अमन आदि के भी चोटें आई हैं। दीपक और सुंदरम की हालत गंभीर होने पर परिजन तथा ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. मानसिंह ने उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायलों को काफी देर तक एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। जिसके चलते दोनों लोगों को निजी वाहनों से लोहिया अस्पताल ले जाना पड़ा।