Before the start of the final of the India-England T20 match, the hosts made a tactical change. Team India replaced KL Rahul with T20 specialist bowler T Natarajan. The inclusion of Natarajan gave skipper Virat Kohli a sixth bowling option. KL Rahul's performance in India vs England T20 series has been below par. In the first four matches, Rahul returned with two ducks and two low scores of 1 and 14, respectively.
अब इस पर रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में जवाब दिया है. रोहित ने कहा कि हमारे लिए इस बैटिंग ऑर्डर के साथ मैच जीतना अच्छा रहा. सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कप्तान उस खास समय पर क्या सोच रहा है. हमें बैठकर इस बात का विश्लेषण करना होगा कि टीम के लिए क्या सही होगा. इसका मतलब अगर विराट को मेरे साथ पारी की शुरुआत करनी है तो फिर ऐसा होना चाहिए. अगर हमें लगेगा कि ये टीम के लिहाज से सही है, तो हम ऐसा जरूर करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैदान के बाहर क्या हो रहा है, हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते. बाहर बैठे लोग भले ही ये सोचें कि कौन किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा, कौन टीम में रहेगा. लेकिन हमारे लिए इस बात का कोई मतलब नहीं.
#KLRahul #ViratKohli #India