शाजापुर। जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना पुलिस ने टीकाराम की होटल के पास बस स्टैंड क्षेत्र अवंतिपुर बड़ोदिया से सट्टा लिख रहे एक युवक को पकड़ा है ।उसके कब्जे से पुलिस ने सट्टा पर्ची और ₹410 बरामद किए हैं। मामले में पुलिस ने सट्टा लिख रहे युवक अमन नामदेव निवासी अवंतिपुर बड़ोदिया के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।