A year since India went into a ‘People’s Curfew’ ahead of the world’s most stringent lockdown against covid-19, it is facing a second wave of infections, but with vaccines now available, experts are calling for a massive scale-up in the immunization programme to protect the vulnerable. Watch video,
22 मार्च 2020 का दिन किसे याद नहीं होगा? जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अपील पर भारतवासियों ने खुद को घरों में कैद कर लिया था और फिर शाम को कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से लोगों ने 5 मिनट तक ताली-थाली बजायी थी. 22 मार्च 2020 के दिन को जनता कर्फ्यू के नाम से जाना जाता है. आज जनता कर्फ्यू के एक साल पूरे हो गए, खौफ के साए के बीच जनता कर्फ्यू की कई मजेदार यादें भी लोगों के जहन में होंगी. देखें वीडियो
#JantaCurfew #CoronavirusIndia #Lockdown