शाहजहांपुर जिले के कस्बा कांट में स्वर्गीय लियाकत खान मेमोरियल वार्षिक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का अंतर्जनपदीय एकदिवसीय टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया गया ,जहां जनपद की 13 टीमों ने भाग लिया जिनके क्वार्टर फाइनल का मुकाबला चल रहा है। देर रात तक सेमीफाइनल मैच का परिणाम आने की संभावना है। वालीबाल टीम का शुभारंभ नगर पंचायत काट के चेयरमैन मोहम्मद इदरीश खान समाजसेवी राम मुरारी मिश्रा एवं वॉलीबॉल के खिलाड़ी रिजवान अली ने टूर्नामेंट का फीता काटकर एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ कराया ।आज सिसोरा नासिर, कलान, मदनापुर ,जरीन पुर, बरनावा ,उमराह डोकरी कला ,रावतपुर ,रेड रोज काट, कृभको फर्टिलाइजर पिपरोला एवं जदुनाथ सिंह स्टेडियम शाहजहांपुर की टीम खेल में हिस्सा ले रही हैं ।जिनका प्रणाम देर रात तक आने की संभावना है। यह जानकारी खेल के अध्यक्ष एवं आयोजक संजीव कुमार मिश्रा ने दी।