जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं और बीकानेर जिले में खेल-खेल में आठ बच्चों की जान चली गई है। दोनों जगहों पर शनिवार व रविवार को हादसे हुए हैं। झुंझुनुं में मिट्टी का टीला ढहने से तीन और बीकानेर में अनाज की टंकी में बंद होने के कारण पांच बच्चों की मौत हो गई।