मेरठ के आसमान पर आज सुबह से ही काले बादलों का डेरा है। जिसके चलते तापमान में काफी कमी आई है। इस समय मेरठ का तापमान अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री पर है। यानी अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की कमी और न्यूनतम में भी एक डिग्री की कमी आई है। वहीं नम हवाओं के चलने के बाद से तापमान में उतार चढ़ाव के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बता दे कि जम्मू कश्मीर में उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने की वजह से इस सप्ताह मेरठ समेत आसपास इलाके में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा तापमान पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। आज सोमवार की सुबह भी कुछ इसी तरह से शुरू हुई है। आसमान में बादल के चलते पिछले दिनों के मुकाबले मौसम में काफी नरमी देखी गई।
बता दे कि गत रविवार को भी दिन में बादलों की आवाजाही बनी रही। जबकि दोपहर में हवाओं के चलने का सिलसिला भी शुरू हुआ। मार्च के शुरूआती दिनों में धूप तेज हो रही थी जिसके चलते तापमान में भी इजाफा जारी था।
#UPweatheralert #Weathernews #Weatherreport
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ पूरे वायुमंडल में सक्रिय है। पिछले दिनों तेज तापमान के चलते इसके और मजबूत होने से अब बारिश के आसार बने हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के बाद होली तक ऐसे ही मौसम रहने की उम्मीद है। होली के बाद मौसम में बदलाव आएगा और तापमान 35 तक पहुंचेगा। वहीं कृषि विभाग ने किसानों को बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के बचाव के बारे में चेताया है।